घर संसार सेल में लगी भीषण आग, तीन घायल, आग पर काबू पाने करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के इंदिरा मार्केट स्थित होटल शीला में संचालित घर संसार सेल में देर रात भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। जिनमें एक युवती है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ रही है। समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने का कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। वैसे संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है।

रविवार की देर रात होटल शीला के ग्राउंड फ्लोर से धुंआ निकलते देख नागरिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लगभग 2 बजे सूचना मिलने पर तत्काल दमकल विभाग को फोन किया गया। लगभग 15 मिनट में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू करना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान आग इतनी भड़क गई की लपटे सेल के अंदर बाहर तेजी से उठने लगी थी। निकलते धुएं को काफी दूर से देखा जा सकता था। आग पर काबू पाने भिलाई से तीन और राजनांदगांव से एक फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ रही है।
आगजनी की इस घटना में तीन कर्मचारी फंस गए थे। जिनमें से दो को किसी प्रकार से बाहर निकाला गया। वहीं एक अन्य जान बचाने पहली मंजिल से कूद गया। जिससे उसके पैर में चोट आई है। घायल देवेन्द्र देशमुख व प्रियंका दिल्लीवार की आग के धुएँ में देर तक रहने कारण दम घुटने से बेहोशी का हालत में पहुंच गए थे।पहली मंजिल से कूदने वाले नितिन कुमार नवीन का पैर फैक्चर होने की जानकारी मिली है। जिसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं देवेन्द्र और प्रियंका को चंदूलाल हास्पिटल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है।