किल्ला मंदिर में चमत्कार : हनुमान जी की प्रतिमा ने छोड़ा चोला, जुटे श्रद्धाल, की पूजा-अर्चना

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। शहर के तमेरपारा स्थित किल्ला मंदिर में अनोखी घटना देखने को सामने आई है। यहां स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा द्वारा चोला छोड़ा जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। श्रद्धालु इसे चमत्कारिक घटना मानते हुए मंदिर में जुटने लगे हैं और पूजा-अर्चना का दौर प्रारंभ हो गया है। देखे वीडियो…

किल्ला मंदिर न्यास के उपाध्यक्ष पल्ले ताम्रकार ने बताया कि बीती रात को हनुमान जी की प्रतिमा ने अपना चोला बदला है। सवेरे पुजारी द्वारा मंदिर के पट खोले जाने पर प्रतिमा पर लगी सिंदूर की परत निकली हुई थी और मुकुट नीचे रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि यह प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है वरन स्वयंभू है। प्रतिमा द्वारा समय समय पर चोला बदला जाता रहा है। इससे पूर्व वर्ष 1920 तथा वर्ष 1974 में प्रतिमा द्वारा चोला बदले जाने की घटना सामने आई थी। इस दौरान किल्ला मंदिर न्यास के सचिव, पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार, मंदिर के न्यासी कुंजी ताम्रकार भी उपस्थित थे।