मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने यातायात पुलिस गंभीर, सींग पर लगाया जा रहा रेडियम

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आवारा मवेशियों के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने यातायात पुलिस विभाग द्वारा एतिहायतन कदम उठाना प्रारंभ कर दिया है। ट्रेफिक पुलिस के जवान जहां जानवरों को सड़कों से हटा रहे हैं। वहीं रात के अंधेरे में वाहन की चपेट में आने से बचाने के लिए उनके सींगों पर रेडियम पेंट लगाया जा रहा है। पिछले तीन दिनों में 300 से अधिक जानवरों के सींगों पर रेडियम लगाया गया है।

बता दें कि बरसात के मौसम में सड़कों को आवारा पशुओं द्वारा अपना आसरा बना लिया जाता है। जो दुर्घटना का सबब बनते। जिसके कारण वाहन चालक चोटिल होने के साथ साथ अकाल मृत्यु का ग्रास भी बन जाते हैं। पिछले दिनों अंजोरा बाईपास पर पीपरछेडी गांव के पास एक वाहन की चपेट में आने से 16 से अधिक जानवरों की मौत हो गई थी। वहीं पुलगांव ब्रिज पर बस की ठोकर से दो भैंसों की मौत हुई थी। जानवरों के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी ट्रेफिक कविलाश टंडन, ट्रेफिक डीएसपी गुरजीत सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यह अभियान चलाया गया है।

जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों से मवेशियों को हटाने का कार्य किया जा रहा है, साथ ही साथ उनके सिंग में रेडियम लगाया जा रहा है। जिससे रात के समय वाहन चालकों को सड़क में बैठे मवेशी दूर से नजर आ जाए। यह कार्य आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा। पुलिस विभाग ने पशुधन के मालिकों से अपील है कि वे अपने मवेशियों को सड़क से दूर सुरक्षित स्थान पर रखें।