नगरीय निकाय चुनाव : भिलाई चरोदा निगम व उतई नगर पंचायत के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, नगर निगम भिलाई एवं नगर पंचायत उतई में निर्वाचन 2021 सम्पन्न कराने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किये है। नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा एवं नगर पंचायत उतई के लिए क्रमशः रजिस्टीकरण अधिकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) पाटन एवं दुर्ग को नियुक्त किया गया है।

सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डीगेश्वर साहू, तहसीलदार पाटन, को वार्ड क्रं. 01 से 20 तक और चंद्रशेखर मंडई नायब तहसीलदार, भिलाई-3 को वार्ड क्र. 21 से 40 तक की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही साथ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जयेन्द्र सिंह बघेल नायब तहसीलदार, दुर्ग को वार्ड क्र. 05 नगर पंचायत उतई के लिए नियुक्त किये गए हैं। समस्त क्षेत्र के अपीलीय अधिकारी बी बी पंचभाई अपर कलेक्टर दुर्ग को नियुक्त किया गया है।