असमाजिक गतिविधियों से दहशतजदा महिलाओं ने घेरा थाना, कठोर कार्रवाई की मांग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर कोतवाली क्षेत्र के शीतला नगर में बढ़ती चोरी की वारदातों और असमाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों से दहशतजदा मोहल्ले वासियों ने देर रात दुर्ग कोतवाली का घेराव किया। जिसमें मोहल्ले की दो दर्जन से अधिक महिलाएं शामिल थी। प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र में संचालित दो दुकानों के संचालकों को असमाजिक गतिविधियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया है। साथ ही इन दुकानदारों को बीट के पुलिस कर्मियों पर भी उन्हें संरक्षण दिए जाने क आरोप लगाया गया है। महिलाएं दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहीं थी।

शनिवार की रात लगभग 11 बजे आक्रोशित मोहल्ले के निवासी थाना पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के खाम तालाब के पास स्थित महेश किराना और गुप्ता किराना दुकानों में देर रात तक सामान बेंचा जाता है। दुकान संचालकों द्वारा नशे का सेवन करने के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जाती है, जिससे दूसरे मोहल्ले के अपराधी किस्म के नशेड़ियों का इन दुकानों पर जमावड़ा बना रहता है। यह जमावड़ा शाम होते ही शुरू हो जाता है और देर रात तक चलता रहता है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के घरों से जेवरात व मोटर साइकिल चोरी की वारदातें भी इसी कारण बढ़ रही है। वहीं आए दिन गाली-गलौज, मारपीट की घटनाएं होने मोहल्ले के लोग अनहोनी होने की संभावना से दहशत में है। इस संबंध में पूर्व में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से इनके हौसले बुलंद है। उन्होंने दुकान संचालक दिपेन्द्र गुप्ता और महेश यादव के खिलाफ ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में प्रमुख रुप से सुरेखा, अन्नुबाई, मोहनी ताम्रकार, रेवती बाई, इंदिरा खोब्रागडे, मंजू देवांगन, किरण पटेल, सुलोचना यादव आदि शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने लगभग एक घंटे तक थाना के सामने प्रदर्शन किया। बाद में कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर घर लौटे। उन्होंने चेतावनी दी है कि मोहल्ले में असमाजिक गतिविधियों को प्रश्रय देने वालों के खिलाफ यदि सख्त कार्रवाई नहीं जाती तो थाना के सामने फिर एक बार संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया जाएगा।