दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। वर्ष प्रतिपदा पर शीतला नगर स्थित मां संतोषी मंदिर के प्रांगण में दीप प्रज्जवलित कर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। साथ संक्रमण के इस काल में मृत्यु का ग्रास बने नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की गई। मंदिर के पंडित संजय कृष्ण महाराज ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से मोहल्ले को नागरिकों ने पर्व को अति उत्साह से न मनाते हुए घर से एक एक दीप मंदिर प्रांगण में जलाकर नववर्ष का स्वागत किया है। देखें विडियो…

बता दें कि आज से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2078 की शुरुआत हो रही है। साथ ही चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ भी हो रहा है। इस पावन अवसर को नगरवासी काफी हर्षोल्लास से मनाते रहें है, लेकिन वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दहशत और लॉकडाउन के कारण धार्मिक आयोजनों पर रोक रहीं। नागरिकों ने घर में ही पूजा अर्चना कर इस उत्सव को मनाया। हर्ष की इस बेला में शीतला नगर स्थित मां संतोषी मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने दी प्रज्जवलित कर नववर्ष के स्वागत के साथ कोरोना में दिवंगतो को श्रद्धांजलि अर्पित की।

