देखो अपना देश, तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए 31 मार्च को इतवारी से निकलेगी टूरिस्ट ट्रेन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा देखो अपना देश के तहत व पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या, माता वैष्णो देवी मंदिर, वाराणसी, काशी, प्रयागराज तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन इतवारी से 31 मार्च को रवाना होगी।

यह जानकारी आईआरसीटीसी के एरिया प्रबंधक एस.जे. सोरेंग ने यहां पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि 900 रुपए प्रतिदिन के दर पर अयोध्या और माता वैष्णो देवी का भ्रमण करवाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन की बोर्डिंग भंडारा रोड, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और कटनी रेलवे स्टेशन पर निर्धारित किया गया है। यात्रा के लिए आरक्षण प्रक्रिया प्रारंभ है। यात्रा पैकेज में यात्रियों को स्लीपर और थर्ड एसी में यात्रा किराया, धर्मशाला डॉरमेट्री में फ्रेश होने, रात्रि विश्राम की सुविधा, शुद्ध शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों का भ्रमण और यात्रा बीमा भी शामिल किया गया है। 9 दिन की यात्रा के दौरान यात्रियों को शुल्क के रूप में प्रति व्यक्ति स्लीपर के लिए मात्र 9030 रुपए और एसी के लिए 10920 रुपए तय किया गया है। कोरोना के मद्देनजर यात्रियों को मास्क और सेनिटाइजर की भी सुविधा दी जाएगी। इच्छुक यात्री वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर कोच के लिए सिक्योरिटी गार्ड रहेगा एवं एक्सपर्ट की ड्यूटी लगाई जाएगी। 31 मार्च को ट्रेन सुबह 7 बजे इतवारी से रवाना होगी, जो दुर्ग दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगीह 9 दिन के इस पैकेज में यात्रियों की वापसी 8 अप्रैल को दुर्ग में 12.15 पर होगी।

You cannot copy content of this page