नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनावी शंखनाद करते हुए कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला है। ब्रिगेड रैली से बोलते हुए बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग कभी भी सुभाषचंद्र बोस के उत्तराधिकारी नहीं हो सकते हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम ने आगे कहा कि ये लोग सावरकर को मानते हैं और इन्हें अपना इतिहास पढ़ना चाहिए।
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले दिनों पीएम साहेब कोलकाता आए थे, वे यहां पर नेताजी की जयंती पर पराक्रम दिवस मना रहे थे। मैं पीएम मोदी को एक सलाह देना चाहता हूं। पीएम साहेब को अपने संगठन का इतिहास पढ़ना चाहिए। बघेल ने आगे कहा कि जब नेताजी आजाद हिंद फौज बना रहे थे। उस वक्त इनके सावरकर अंग्रेजों की सेना में लोगों को शामिल करा रहे थे।
ब्रिगेड की रैली में पीरजादा अब्बास ने भी बीजेपी पर हमला बोला। इंडियन सेकुलर फ्रंट के नेता पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को शून्य पर लाकर छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा की बंगाल में अगली सरकार बनेगी और वह सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य का अधिकार सुनिश्चित करेगी। पीरजादा ने आगे कहा कि अगर बंगाल बचाने के लिए अपना खून भी देना पड़े तो मैं इससे पीछे नहीं हटूंगाह
ब्रिगेड रैली में कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दीदी की सरकार जाने वाली है। अधीर ने आगे कहा कि ममता दीदी को यह भीड़ देख लेनी चाहिए। यह भीड़ अभी झांकी है, सरकार बदलना बाकी हैह उन्होंने कहा कि बंगाल से बीजेपी और टीएमसी चली जाएगी, लेकिन हम यहीं रहेंगे।