कवर्धा (छत्तीसगढ़)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में पिपरिया नगर पंचायत निवासी टोकेश्वर कोसले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टोकेश्वर कोसले को यह उपलब्धि हासिल करने पर यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रमाणपत्र व इनाम की 3000 रुपए नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष थे। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तत्वावधान में 1CG.in वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजित की गई थी। जिसमें ड्राइंग, संगवारी नाचा, क्विज प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों ने आनलाइन प्रविष्टि जमा की थी।