दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कृषि उपज मंडी में धान बेचने गए किसान की धान की चोरी करने के आरोप में पुलिस द्वारा पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जें से चोरी की गई धान के साथ परिवहन के उपयोग में लाई गई दो टे्रक्टर ट्रालियां व एक टे्रक्टर इंजन को जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ दफा 457, 380 के तहत कार्रवाई की गई है।
मामला नंदनी थाना का है। ग्राम बोड़ेगांव निवासी राकेश जैन धान बेचने के लिए 5 जनवरी लाया था, लेकिन टोकन नहीं मिलने के कारण 380 कट्टा धान को कृषि उपज मंडी स्थित दुकान में रख दिया था। रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसमें से 250 कट्टा धान को चुरा लिया गया। जिसकी जानकारी मिलने पर मामले कि शिकायत पुलिस में की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच प्रारंभ की थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम मलपुरी खुर्द निवासी शैल कुमार बंजारे (45 वर्ष) तथा उसका पुत्र रवि बंजारे (26 वर्ष) दो ट्रेक्टर ट्राली में भर कर धान के कट्टा को ले गए है। जिसके आधार पर पिता पुत्र को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की गई धान को बरामद किया गया।