Top News

पार्सल कराई गई दही कचौड़ी में आ रही थी बदबू, खाद्य एवं औषधि प्रशासन से जांच की मांग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। घर में खाने के लिए पार्सल कराई गई दही कचौड़ी से बदबू आने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत खाद्य एंव औषधि प्रशासन विभाग में की गई है। शिकायतकर्ता ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने मांग विभाग से की है।

मामला गांधी चौक स्थित पन्ना स्वीट्स से संबंधित है। सोमवार की दोपहर गयानगर निवासी किरण नागे ने यहां से दही कचौड़ी पार्सल कराई थी। घर ले जाकर पार्सल को खौले जाने पर उसमें मौजूद कचौड़ी से बदबू आ रही थी। जिसकी शिकायत दुकान संचालक से किए जाने पर उसने दूसरी दही कचौड़ी बनाकर देने का कह शिकायत को टाल दिया। जिसके बाद इसकी शिकायत खाद्य एंव औषधि प्रशासन विभाग से की गई, साथ ही कचौड़ी का पार्सल भी जांच के लिए सौंपा गया। शिकायतकर्ता का मानना है कि इस कचौड़ी के सेवन से उसके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता था।