जिला उपभोक्ता संरक्षण में अशासकीय सदस्य के लिए करें 17 तक आवेदन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में उपभोक्ता के हितों का प्रतिनिधित्व करने के लिए जिला उपभोक्ता संरक्षण में 2 अशासकीय सदस्यों के लिए 17 नवंबर तक खाद्य नियंत्रक दुर्ग द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसमें एक सदस्य महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। निर्धारित योग्यतानुसार आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 35 से 65 वर्ष एवं स्नातक निर्धारित किया गया है। किसी समस्याओं के संबंध में पर्याप्त ज्ञान व 10 वर्ष का अनुभव एवं अर्थशास्त्र, वाणिज्य एवं लेखाकर्म, उद्योग, सार्वजनिक कार्य या प्रशासन से संबंधित समस्याओं के संबंध में पर्याप्त अनुभव निर्धारित किया गया है।