दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नवदृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य राज आढ़तिया के पुत्र कुणाल आढ़तिया ने आशीर्वाद ब्लड बैंक नेहरू नगर में अपना पहला एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटरेट) डोनेट कर दुर्ग संभाग के सबसे काम उम्र के डोनर बने। वहीँ दूसरी ओर नवदृष्टि फाउंडेशन के सक्रीय सदस्य व राजपूत समाज के साहित्य परिषद् के प्रदेश सचिव सत्येंद्र राजपूत ने अपने पुत्र अनिमेष राजपूत के जन्मदिन को यादगार बनाने जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया व सामाजिक कार्यों हेतु नवदृष्टि फाउंडेशन को ग्यारह सौ की राशि प्रदान की।
आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल ने जानकारी दी की प्लेटरेट्स डोनर की उम्र 18 वर्ष से अधिक व वजन 55 किलो तथा उसका प्लेटरेट काउंट ढाई लाख से अधिक होना जरुरी है कुणाल सभी जरुरी मापदंड पर खरे उतरे अतः उनका डोनेशन संभव हुआ यह हमारे ब्लड बैंक में पिछले तीन साल में सबसे काम उम्र में प्लाज़्मा डोनेट का पहला अनुभव रहा,कुणाल अपने एसडीपी डोनेशन के बाद काफी खुश नज़र आ रहे थे। उन्होंने बताया अब तक 106 बार रक्तदान कर चुके उनके पिता उनके आदर्श हैं।
नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, विकास जायसवाल,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा,किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी,विवेक साहू , शैलेश कारिया, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसलने राजपूत व आढ़तिया परिवार को साधुवाद दिया।