IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार रात इतिहास रचा गया। राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराते हुए टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य साधा। टॉस गंवाकर किंग्स इलेवन पंजाब ने 223 / 2 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें मयंक अग्रवाल का बेहतरीन शतक भी शामिल था तो राहुल ने भी टूर्नामेंट की 17वीं फिफ्टी ठोकी। दोनों के बीच आईपीेएल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हुई। जिसके जवाब में संजू सैमसन (85) , कप्तान स्टीव स्मिथ (50) और अंत में राहुल तेवतिया (53) की तेज तर्रार पारियों के बूते एक वक़्त असंभव नज़र आ रहे लक्ष्य को राजस्थान ने पा लिया। मैच की दोनों पारियों में कुल 449 रन बने और 29 छक्के बरसे। यह राजस्थान की लगातार दूसरी जीत है। RR ने अपने पहले मैच में सीएसके को पटका था। दूसरी ओर राहुल की अगुवाई वाली KXIP की तीन मैच में दूसरी हार।
मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान तेवतिया ने कहा, ‘अब मुझे अच्छा लग रहा है। वे सबसे खराब 20 गेंदें थी जिनका मैंने सामना किया। उन्होंने कहा,’ मैं नेट्स में गेंदों को अच्छा हिट कर रहा था, तो मुझे ख़ुद पर यक़ीन था। मैं कोशिश करता गया। ‘जब राहुल तेवतिया ने शुरुआती 19 गेंद खेलीं तो लोग उन्हें सोशल मीडिया पर विलेन बना चुके थे। सिर्फ़ 8 रन बनाए थे उन्होंने। हार का ठीकरा उनके सिर फोड़े जाने की तैयारी हो रही थी लेकिन तभी तेवतिया का अंदाज़ बदला और बदला मैच का रुख। जीरो से हीरो बन गए तेवतिया।
सचिन ने पूरन की तारीफ में ट्वीट कर कहा, “मैंने अपने जीवन में इससे बेस्ट नहीं देखा है। पूरी तरह से अतुल्य।”
पूरन की इस शानदार फील्डिंग की तारीफ मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों ने की। वहीं शॉट लगाने वाले संजू सैमसन पूरन के इस एफर्ट से हैरान रह गए. इससे पहले पूरन ने बल्लेबज़ी में भी जलवा दिखाया था। उन्होंने सिर्फ़ आठ गेंदो में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए थे और टीम का स्कोर 220 के पार पहुँचाया था। हालांकि, पूरन की बल्लेबाज़ी और शानदार फील्डिंग भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी और राजस्थान ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ कर लिया.