अॉनलाइन ठगी, ड्रेस न मिलने की शिकायत पड़ी भारी, युवती के गुगल पे से निकल गए 25 हजार रुपए

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी की खबर सामने आई हैं। लगभग दस दिन पहले हुई ठगी के इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा जांच के बाद जुर्म दर्ज कर लिया है। चालबाजों ने इस बार ऑनलाइन साइट से ड्रेस खरीदी का प्रयास करने वाली युवती को अपना शिकार बनाया है। शातिरों ने गूगल पे का यूपीआई नंबर पूछकर खाते से 25 हजार रुपए से अधिक की रकम निकाल ली। इस मामले की शिकायत पर साइबर सेल और कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।

ठगी की यह वारदात बूढ़ापारा निवासी कृशा कोटेचा के साथ हुई है। उसने 12 अगस्त क्लाथजेन.कॉम साइट से ड्रेस खरीदने के लिए ऑनलाइन आर्डर किया था। करीब 10 दिन बाद भी ड्रेस नहीं पहुंची तो 22 अगस्त को कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया और अपने आर्डर के बारे में जानकारी चाही। कस्टमर केयर में कॉल उठाने वाले ने कृशा से उनका गूगल पे का यूपीआई नंबर पूछा। नंबर बताने के बाद पहली बार में 4999 रुपए निकल गए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, उनके मोबाइल पर 19891 रुपए खाते से डेबिट होने का मैसेज आ गया। इस तरह उनके खाते से 25289 रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है।