छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 1514 नए मामलों की हुई पुष्टि, जानिए किस जिले में कितने मिले मरीज

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को भी कोरोना संक्रमण के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ा है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 1514 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33017 हो गई है।

इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को 10 लोगों ने महामारी की वजह से दम तोड़ा है। राज्य में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 15163 है।
राजधानी में फिर मिले सर्वाधिक मरीज
आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा मामले राजधानी रायपुर से सामने आए हैं। यहां 453 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दुर्ग से 226, राजनांदगांव से 149, बिलासपुर व रायगढ़ से 103-103, जांजगीर चांपा से 68, कोरिया से 52, बलौदाबाजार से 39, दंतेवाड़ा से 37, बलोदा व बिजापुर से 34-34, कोरबा व सरगुजा से 26-26, धमतरी से 25, बेमतरा व मुंगेली से 20-20 मरीज सामने आए हैं। राज्य के कई अन्य जिलों में भी कोरोना वायरस ने लोगों को अपनी चपेट में लिया है।