पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन, 10 अगस्त से थे अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। देश के 13 वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज शाम निधन हो गया है। उनके बेटे अभ‍िजीत मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उनकी उम्र 84 वर्ष थी। वे पिछली 10 अगस्त से सेना के रिसर्च एवं रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में दाखिल थे। ब्रेन की सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। इसके बाद फेफड़े में संक्रमण आ गया था और वे कोमा में चले गए थे। प्रणब मुखर्जी देश के रक्षा मंत्री व वित मंत्री पद का दायित्व भी सम्हाल चुके है।