क्या हरभजन सिंह और इन 4 धुरंधर खिलाड़ियों का होगा आखिरी आईपीएल!

कानपुर। आईपीएल एक ऐसा प्लेटफाॅर्म है जहाँ दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हैं। पिछले 12 सालों में कई खिलाड़ी आए और गए मगर जो दिग्गज हैं वह आज भी टिके हैं। मगर ये हमेशा रहेंगे, यह कह पाना असंभव है। इस साल आईपीएल में कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जिनका यह आखिरी आईपीएल साबित होगा। आइए इन खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर…

हरभजन सिंह: 40 साल के हो चुके हरभजन सिंह का करियर आखिरी पड़ाव पर है। भज्जी को टीम इंडिया में खेले लंबा वक़्त हो गया और उनकी नीली जर्सी में वापसी भी मुश्किल है। हालांकि वह आईपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। पिछले साल भज्जी ने 11 मैचों में 16 विकेट लिए थे और अपनी टीम को फाइनल तक पहुँचाया था। इस बार भी उनसे यही उम्मीद होगी कि मगर उम्र के साथ हरभजन की फिटनेस भी बड़ा कारण है। हो सकता है यह उनका आखिरी आईपीएल हो।

क्रिस गेल

टी-20 स्पेशलिस्ट क्रिस गेल आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। वह निश्चित रूप से आईपीएल में खेलने का लुत्फ उठाते हैं और 151.02 के आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट के साथ 4000 से अधिक रन बनाने का शानदार रिकॉर्ड उनके नाम है। लेकिन पिछले कुछ सीजन उनके मानकों के अनुसार उनके लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। ऐसे में उनके आगे का करियर इस बार की परफाॅर्मेंस पर डिपेंड करेगा। गेल की उम्र भी काफ़ी हो चुकी है, ऐसे में वह अगले आईपीएल में हिस्सा ले पाएंगे कि नहीं, यह भी देखना होगा।

शेन वाटसन

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके शेन वाटसन का भी यह शायद आखिरी आईपीएल हो। वाटसन की उम्र 39 साल है और उनके साथ के कई खिलाड़ी रिटायर होकर कोचिंग की जिम्मेदारी निभा रहे। मगर वाटसन आज भी टीम के लिए खेल रहे। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ़ से हिस्सा ले रहे वाटसन एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। पिछले सीजन में चोट के बावजूद उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी मगर 2020 के बाद वह आगे अपना करियर जारी रख पाएंगे, इसमें थोड़ा संदेह है।

डेल स्टेन

तेजतर्रार और घातक तेज गेंदबाजों में से एक, डेल स्टेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2019 में आईपीएल खेला था। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने 2019 सीजन में केवल 2 मैच खेले, इससे पहले उन्हें कंधे की चोट के साथ पूरे सत्र से बाहर कर दिया गया था। स्टेन एक बेहतरीन गेंदबाज है, मगर उनकी सबसे बड़ी समस्या इंजरी है। जिसके चलते वह अफ्रीकी और आईपीएल टीम से बाहर होते रहे हैं। स्टेन की उम्र 37 साल हो चुकी है, ऐसे में टी-20 जैसी लीग में उनका कितना योगदान रह पाएगा, यह तो समय बताएगा।

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा वनडे क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और टी-20 लीग में अपना जादू दिखा रहे। मलिंगा कि याॅर्कर आज भी उतनी ही परफेक्ट है जितनी पहले थी। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज हैं। श्रीलंकाई लीजेंड ने 122 मैचों में 19.82 की औसत से 170 विकेट लिए हैं। कई लोगों ने सोचा कि आईपीएल में लसिथ मलिंगा का करियर ख़त्म हो गया था, लेकिन उन्होंने 2019 में एक खिलाड़ी के रूप में वापसी की और एमआई को अपना चौथा खिताब जीतने में मदद की। लेकिन जैसा कि स्लिंगा अपने करियर के अंतिम चरण में हैं, 2020 का सीजन उनका शायद आखिरी आईपीएल हो।