दुर्ग (छत्तीसगढ़)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। संस्था द्वारा बीते 31 वर्षों से 13 अगस्त के दिन इस प्रतियोगिता का आयोजन करती आ रही है। इस प्रतियोगिता में दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव व डोंगरगढ़ से सभी प्रतिष्ठित विद्यालय हिस्सा लेते आ रहे हैं। इस वर्ष, चूंकि कोविड 19 की वजह से फिजिकल प्रतियोगिता का आयोजन होना संभव नहीं है। अतः जेसीआई दुर्ग-भिलाई ने इस कड़ी को न तोड़ते हुए इस वर्ष ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का निश्चय किया है।
संस्था के अध्यक्ष विवेक मालवी शाह ने बताया कि इस वर्ष मेन्टर अनिल बल्लेवार व कमलेश राजा के साथ वीपी इंचार्ज रजनीश जायसवाल तथा कार्यक्रम प्रभारी के रूप में आदित्य राठी, अनुभव जैन तथा आशीष तेलंग को इस कार्यक्रम के ऑनलाइन आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मेन्टर अनिल बल्लेवार व कमलेश राजा ने बताया कि हर वर्ष प्रत्येक विद्यालय से बच्चों का एक समूह इसमें हिस्सा लेते है, लेकिन इस वर्ष इस कार्यक्रम का स्वरूप बदलते हुए इसे एकल गीत प्रतियोगिता के रूप में व्हाटसअप पर ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ के बाहर से भी संगीत प्रेमी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम प्रभारी आशीष तेलंग ने बताया कि यह प्रतियोगिता जेसी सदस्यों तथा नॉन जेसी सदस्यों के लिए अलग अलग आयोजित हो रही है। नॉन जेसी सदस्यों के तहत जूनियर वर्ग (18 वर्ष तक) व सीनियर वर्ग (18 वर्ष से ऊपर) की दो केटेगरी निर्मित की गई है। जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ कुछ सांत्वना पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इस वर्ष देशभक्ति से संबंधित फिल्मी व नॉन फिल्मी दोनों ही गीतों को प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जा रहा है।
कार्यक्रम प्रभारी अनुभव जैन ने बताया कि इस वर्ष सभी गायकों के गानों को जेसीआई दुर्ग-भिलाई के यूटूब चैनल पर भी प्रसारित किया जा रहा है। उस पर मिले लाइक्स के आधार पर भी विजेताओं का निर्णय लिया जाएगा। ऑनलाइन प्रतियोगिता होने की वजह से यह नया प्रयोग किया जा रहा है।
वीपी इंचार्ज रजनीश जायसवाल ने बताया कि वाइस् ऑफ छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वंदेमातरम में भी गायक प्रतिभागियों का व्हाटसअप पर एक पृथक ग्रुप बनाया गया है। सभी से उस ग्रुप में अपने गाने का वीडियो पोस्ट करने की अपील की जा रही है। जिसका हमारे निर्णायकगण आकलन कर नम्बर देंगे। इसके साथ साथ ही सभी के लिए देशभक्ति पर आधारित चित्रकारी प्रतियोगिता का भी ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत भी विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम प्रभारी आदित्य राठी ने बताया कि संस्था के पूर्वाध्यक्ष (2015) राजेश सांखला हमारे गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने वंदे मातरम की टीम को 31 वर्षों से अनवरत हो रहे इस गरिमामय कार्यक्रम को नए रूप में आयोजित करने पर बधाइयाँ प्रेषित की तथा यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में एंट्री फ्री रखी गई है। दोनों प्रतियोगिता मिलाकर लगभग 10 से 12 हजार के नगद पुरस्कार की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है।
संस्था के सचिव शरद गर्ग ने सभी से अपील करते हुए कहा कि दोनों प्रतियोगिता के लिए 13 अगस्त की रात 10 बजे तक प्रस्तुति स्वीकार की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने कमलेश राजा 9826364927, आदित्य राठी 9770132971, अनुभव जैन 9584091234, आशीष तेलंग 9329100115, नीतू गर्ग 7987628529, शालिनी पटेल 7987999830 से संपर्क किया जा सकता है।