वैश्विक महामारी से आत्मविश्वास के साथ लड़ने के संदेश के साथ पुलिस विभाग भेजे रहा कोरोना योद्धाओं को राखी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिला पुलिस बल द्वारा अनुकरणीय पहल की जा रही है। जिला पुलिस बल द्वारा कोरोना संक्रमण से जंग लड रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में उन्हें रक्षासूत्र के रुप में राखी भेजी जा रही है। कोरोना से प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए मास्क एवं मिठाई भेज कर परिवार की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

एएसपी (सिटी) रोहित झा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर यह पहल प्रारंभ की गई है। इस पहल का उद्देश्य कोरोना योद्धाओं को विश्वास दिलाना है कि खाकी पहना हुआ हर व्यक्ति उनके साथ है।  यह संदेश दे कर रक्षाबंधन का त्यौहार कलाई में राखी बांध कर एवं चेहरे में हमेशा मास्क पहनने का वादा लेकर त्यौहार को मनाने एक संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम में एएसपी (रूरल) लखन घटले के सहयोग से पुलिस परिवार द्वारा सभी कोविड सेन्टर हॉस्पिटल के स्टाफ , सफाईकर्मी को राखी , मास्क एवं मिठाई एवं शुभकामनाएं उनको इस त्यौहार के अवसर पर भेजा जायेगा । इस शुभ अवसर पर इस वैश्विक बिमारी से आत्मविश्वास के साथ लड़कर स्वस्थ होकर अपने परिवार के बीच पुनः आकर खुशहाल जीवन बिताने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा।

You cannot copy content of this page