बीएससी व एमएससी नर्सिंग की नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश में नर्सिंग कक्षाओं में इस सत्र में प्रवेश के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी। नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थानों द्वारा अर्हकारी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि वैश्विक महामारी कोविड -19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश वर्ष 2020-21 के लिए बी.एस.सी. नर्सिंग,पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग एवं एम.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन को निरस्त किया जाता है। इन नर्सिंग पाठ्यक्रमों में अर्हकारी परीक्षाओं में प्राप्त अंक के आधार पर प्रवेश दिए जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।यह नियम प्रवेश वर्ष 2020-21 के लिए मान्य होगा।

You cannot copy content of this page