अमेरिका में कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, टेक्सास बना रहे है नये कोरोना रिकॉर्ड

वाशिंगटन। कोरोना वायरस की संक्रमण से बेहाल अमेरिका में महामारी निरंतर बढ़ती ही जा रही है। लगातर दूसरे दिन 60 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या में गिरावट के बाद फिर चढ़ाव देखा जा रहा है। लगातार तीसरे दिन यह बढ़त देखने को मिली है। जबकि कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और टेक्सास रेडस्पॉट के नए केंद्र बनते जा रहे हैं। इन तीनों ही राज्य में हाल के दिनों में कोरोना के नए मरीजों में तेज गति से बढत दर्ज की जा रही है।
अमेरिका में गुरुवार को साठ हजार पाँच सौ पैंसठ नए केस पाए गए। एक दिन में नए मामलों का यह नया रिकॉर्ड है। इस अवधि में लगातार तीसरे आठ सौ से ज्यादा मरीजो की मौत हुई। बुधवार को भी साठ हजार बीस नए मामलों की जानकारी सामने आई थी। अमेरिका में अब तक कुल बत्तीस लाख बाईस हजार से ज्यादा मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से चौदह लाख छब्बीस हजार ठीक गए हैं। करीब सोलह लाख साठ हजार सक्रिय मामले हैं। जबकि एक लाख पैंतीस हजार से अधिक दम तोड़ चुके हैं।
कैलिफोर्निया, टेक्सास और फ्लोरिडा में नए मामलों का रोजाना नया रिकॉर्ड बन रहा है। इन तीनों ही राज्यों में दस-दस हजार के करीब नए मामले पाए जा रहे हैं। अमेरिका के पचास राज्यों में से इकतालीस में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। अमेरिका में महामारी का केंद्र रहे न्यूयॉर्क प्रांत में संक्रमण में लगातार कमी देखी जा रही है। अकेले इसी प्रांत में चार लाख पच्चीस हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं।

You cannot copy content of this page