राज्यपाल रमेन डेका बोले – छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा, विकास को मिलेगी नई रफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने सोमवार को कहा कि राज्य में नक्सलवाद अब अंतिम सांसें गिन रहा है। सरकार इसे खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने यह बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में कही।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य में अब “ट्रिपल इंजन सरकार” (केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों में भाजपा सरकार) है, जिससे विकास को नई गति मिलेगी।

नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में ऐतिहासिक कदम

राज्यपाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस दिशा में सरकार लगातार प्रभावी रणनीति अपनाकर कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने बताया कि पिछले 14 महीनों में 300 से ज्यादा नक्सली मारे गए, 972 ने आत्मसमर्पण किया और 1,183 गिरफ्तार हुए। सरकार ने प्रधनमंत्री आवास योजना के तहत 15,000 घरों को मंजूरी दी है, जिससे आत्मसमर्पित नक्सलियों और प्रभावित परिवारों को लाभ मिलेगा

राज्यपाल ने कहा कि बस्तर में अब शांति लौट रही है और वहां तेजी से विकास हो रहा है26 नक्सल प्रभावित गांवों में पहली बार तिरंगा फहराया गया, वहीं सुकमा के केरलापेंदा, पेंटाचिमाली, दूलेड, सुन्नम गुड़ा और पुर्वर्ती गांवों में पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए

स्वास्थ्य, खेल और औद्योगिक विकास को बढ़ावा

  • 19 साल बाद दंतेवाड़ा के पोटाली गांव में स्वास्थ्य केंद्र पुनः खोला गया
  • ‘नियाद नेल्लानार’ योजना के तहत सुरक्षा कैंपों के 5 किमी दायरे में 52 सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है
  • ‘बस्तर ओलंपिक्स’ में 1.65 लाख लोगों ने भाग लिया, जिसमें माओवादी हिंसा से प्रभावित परिवारों और आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी हिस्सा लिया। अब अभूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था

राज्यपाल के अनुसार छत्तीसगढ़ देश का सबसे तेजी से विकसित होने वाला राज्य है। सरकार की नीतियों के चलते राज्य की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में तेजी से वृद्धि हो रही है

  • छत्तीसगढ़ पहला राज्य बना जहां ई-नीलामी के जरिए लिथियम ब्लॉक आवंटित किया गया
  • नवीन औद्योगिक नीति के तहत पूर्व अग्निवीरों, आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल प्रभावित लोगों को उद्यम शुरू करने के लिए विशेष अनुदान दिया जाएगा
  • राज्य सरकार ने 14 महीनों में विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों के खातों में 1 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए
  • धान खरीदी का रिकॉर्ड बना, 25.49 लाख किसानों से 149.25 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया

आईटी और स्टार्टअप सेक्टर को बढ़ावा

राज्य सरकार रायपुर-भिलाई और आसपास के क्षेत्रों को ‘स्टेट कैपिटल रीजन’ के रूप में विकसित कर विश्व स्तरीय आईटी हब बनाने पर काम कर रही है।

  • नवा रायपुर अटल नगर में “लिवelihood Centre of Excellence” और दुर्ग जिले में “Centre of Entrepreneurship” की स्थापना की जा रही है
  • आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए डेटा सेंटर, फार्मास्युटिकल हब, बीपीओ-केपीओ कंपनियों को आकर्षित करने के लिए “प्लग एंड प्ले” मॉडल पर काम किया जा रहा है

राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि “ट्रिपल इंजन सरकार” से छत्तीसगढ़ के विकास को नई दिशा और रफ्तार मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *