वार्डों का सर्वांगीण विकास पार्षदों की प्राथमिकता में हो – सुरेन्द्र कौशिक

कुम्हारी, 24 फरवरी 2025। कुम्हारी नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना वर्मा एवं भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों ने आज भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक से मुलाकात की। इस अवसर पर सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि वार्डों का सर्वांगीण विकास पार्षदों की प्राथमिकता में होना चाहिए। उन्होंने जनसुविधाओं को बेहतर बनाने और हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आह्वान किया।

जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी – सुरेंद्र कौशिक

सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जनता का भरोसा भाजपा पर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह जीत संगठन के नेताओं से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं तक के परिश्रम का परिणाम है। अब हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा और अटल विश्वास पत्र में किए गए वादों को पूरा करना होगा

उन्होंने पार्षदों को स्वच्छता, बिजली, पानी एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्षदों को अपने वार्ड के नागरिकों से निरंतर संपर्क बनाए रखना चाहिए और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना चाहिए

नवनिर्वाचित पार्षदों ने भाजपा जिला अध्यक्ष से की भेंट

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक से भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक 1 पार्षद अश्विनी देशलहरे, वार्ड क्रमांक 2 पार्षद डिकेश पटेल, वार्ड क्रमांक 4 पार्षद उमाकांत साहू, वार्ड क्रमांक 10 पार्षद हरिदास वैष्णव, वार्ड क्रमांक 11 पार्षद श्रीमती रितिक यादव, वार्ड क्रमांक 12 पार्षद श्रीमती उमेश्वरी साहू, वार्ड क्रमांक 18 पार्षद प्रवीण राव, वार्ड क्रमांक 19 पार्षद पुनेश लता साहू, वार्ड क्रमांक 21 पार्षद हेमलता निषाद, वार्ड क्रमांक 23 पार्षद लोकेश साहू, वार्ड क्रमांक 24 पार्षद ममता साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने दी बधाई एवं शुभकामनाएँ

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को जीत की बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र, राज्य और नगर पालिका में भाजपा सरकार) के संयोग से विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने पार्षदों से वार्डों में घूमकर जनता की समस्याओं को जानने और उन्हें शीघ्र समाधान करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *