तेलंगाना: श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल का छत गिरा, 6 से 8 मजदूर फंसे होने की आशंका

नागरकुरनूल: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) की निर्माणाधीन सुरंग का छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ। इस दुर्घटना में कम से कम छह से आठ मजदूरों के फंसे होने की आशंका है

कैसे हुआ हादसा?

घटना शनिवार को सुरंग के 12-13 किमी अंदर हुई, जब कुछ मजदूर काम के सिलसिले में अंदर गए थे। तभी अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे मजदूर फंस गए।

सीएम रेवनाथ रेड्डी ने जताई चिंता

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवनाथ रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, दमकल विभाग, हैदराबाद डिजास्टर रिस्पांस एंड एसेट प्रोटेक्शन एजेंसी (HYDRAA) और सिंचाई विभाग को तुरंत राहत कार्य में जुटने के निर्देश दिए

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सीएम के निर्देश पर सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी, सलाहकार आदित्यनाथ दास और अन्य अधिकारी विशेष हेलीकॉप्टर से मौके के लिए रवाना हुए। वहीं, केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी हादसे पर चिंता जताई और फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए

केटीआर ने कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार

बीआरएस नेता केटी रामाराव (KTR) ने इस हादसे के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार हो रही दुर्घटनाएं सरकार की लापरवाही का परिणाम हैं

“तेलंगाना में एक और बड़ी दुर्घटना कांग्रेस सरकार की विफलता को दर्शाती है। घटिया निर्माण, ठेकेदारों से मिलीभगत और निगरानी की कमी के कारण ये हादसे हो रहे हैं। सरकार को इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए,” केटीआर ने सोशल मीडिया पर लिखा।

मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल

इस हादसे के बाद निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन को युद्धस्तर पर चलाने के आदेश दिए हैं, ताकि फंसे हुए मजदूरों को जल्द से जल्द निकाला जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *