37 छग एनसीसी बटालियन द्वारा पुराई में जारी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को अग्नि सुरक्षा तथा अन्य सैन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई। जिसमें उन्हें आगजनी की घटना के दौरान आग के प्रकार को समझ कर उस पर नियंत्रण किए जाने के उपाय बताए गए। साथ ही युद्ध में उपयोग किए जाने वाले संकेतों की जानकारी दी गई।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुराई में आयोजित एनसीसी शिविर में केडेट्स को अग्नि सुरक्षा पर अग्निशमन विभाग व एसडीआरएफ की टीम ने प्रदर्शन कर आग लगने पर आग के प्रकार को पहचानने के तरीके समझाए। साथ ही अग्नि के प्रकार को समझ कर उस पर नियंत्रण किए जाने की जानकारी दी गई। इसके बाद फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट में कैडेटों को दूरी के अनुमान लगाने के एवं विभिन्न तरीके एवं सिग्नल संकेत के विषय में प्रदर्शन करके दिखाया गया। अन्य सैन्य गतिविधि में हथियार प्रशिक्षण में 5.56 एमएम इन्सास रायफल को खोलना जोडऩा एवं सफाई करने के तरीके और हिस्सों पुर्जे के बारे में प्रदर्शन करके दिखाया एवं समझाया गया। सैन्य प्रशिक्षण में मैप रीडिंग भी बताया गया। जिसमें मैप एवं कम्पास के विषय में बताया और दिखाया गया। प्रशिक्षण दिवस में पीटी के साथ योगा का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया। जिसमें 7.62 एमएम एसएलआर रायफल के साथ रायफल का बगल शस्त्र, बाजू शस्त्र, भूमि शस्त्र और उठाओं शस्त्र का अभ्यास किया गया। साथ ही आरडीसी कैडेट्स को कन्टीजेन्ट ड्रिल एवं सम्मान गार्ड ड्रिल का अभ्यास कराया गया। आरडीसी कैडेट्स में बेस्ट कैडेट के चुनाव प्रकिया में सभी कैडेटों की परीक्षा ली गयी एवं उनके व्यक्ति विकास के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया ।