आदेश की अनदेखी, ग्राम पंचायत खर्रा के सचिव पर गिरी गाज, निलंबित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शासकीय आदेश अवहेलना व शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में एक ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जनपद पंचायत पाटन की ग्राम पंचायत सचिव मोहन बघेल द्वारा उच्च कार्यालय द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना किये जाने तथा शासन के महत्वाकांक्षी योजना एवं गौठान के क्रियान्वयन में घोर लापरवाही बरते जाने के फलस्वरूप यह कार्रवाई की गई है। उन्हें छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर किया गया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत पाटन निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत खर्रा में सचिवीय दायित्व निर्वहन हेतु विष्णु प्रसाद सिंन्हा ग्राम पंचायत सचिव पदस्थ किया गया है।

You cannot copy content of this page