नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड परीक्षाएं रद्द किए जाने को लेकर मामला शीर्ष अदालत तक पहुंच गया है। ऐसे में जुलाई में प्रस्तावित बची हुई बोर्ड परीक्षाएं और एंट्रेंस एग्जाम को टालें जाने की संभावना बन गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, जुलाई में होने वाले बचे हुए बोर्ड एग्जाम टल सकते हैं। बोर्ड परीक्षाओं के अलावा जुलाई में होने वाले देश के सबसे अहम एंट्रेंस एग्जाम जेईई और नीट एग्जाम को भी टाला जा सकता है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक ग्रेडिंग सिस्टम पर काम किया जा रहा है। ग्रेडिंग सिस्टम में छात्र द्वारा इंटरनल असेसमेंट में प्राप्त किए गए नंबरों को माना जाएगा। नीट और जेईई मेन एग्जाम को स्थगित करने की संभावना है क्योंकि इन परीक्षाओं को रद्द करना संभव नहीं है।
कुछ स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल करने के लिए याचिका दर्ज कराई है। अभिभावकों का मानना है कि एग्जाम देने से बच्चों के लिए खतरा पैदा हो सकता है। इस मामले की सुनवाई कल यानी 23 जून को होने वाली है। सीबीएसई को कल कोर्ट में परीक्षाओं को लेकर अपना पक्ष रखना है।