कोरोना संक्रमण, रोकथाम और अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए विधायक निधि से दी जाएगी सहायता

रायपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विधायक निधि से भी राशि प्रदान करने का आग्रह विधायकों से किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकना हम सबकी आज सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस संक्रामक रोग का फैलाव रोकने में आप सभी का सहयोग आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने तथा अन्य जरूरी सहायता के लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृत की जा सकती है। विधायकों के पास संक्रमण के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी मिलती रहती है। ऐसी स्थिति में आपकी त्वरित सहायता और पहल से जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी।

You cannot copy content of this page