दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शुक्रवार को सुशासन तिहार के तहत दंतेवाड़ा जिले के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत मुलेर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया और कई नई घोषणाएं भी कीं।
मुख्यमंत्री ने माता मंदिर अंदल कोसम के निर्माण के लिए चार लाख रुपये की राशि स्वीकृत की। इसके साथ ही उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना और नाहाडी तक सड़क निर्माण की स्वीकृति भी दी गई।

ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही पुलिया और सीसी सड़क की मांग को भी मुख्यमंत्री ने पूरा करते हुए 5 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही गांव में शिविर लगाकर वनाधिकार मान्यता पत्र, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को जरूरी दस्तावेजों की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री साय का हेलीकॉप्टर जब मुलेर गांव में उतरा, तो ग्रामीणों में उत्साह का माहौल था। उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के योजनाओं के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मैदानी अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति पर फीडबैक लिया और आम लोगों से भी सीधे संवाद कर समस्याओं को जाना।
सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री का यह दौरा शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है। #BadaktaBastar
