छत्तीसगढ़ की राजधानी नव रायपुर बना कर्ज़ मुक्त, अब विकास की रफ्तार होगी दोगुनी

छत्तीसगढ़ की आधुनिक राजधानी नव रायपुर अटल नगर अब पूरी तरह से कर्ज़ मुक्त हो गई है। नव रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) ने भारत सरकार और विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिए गए 1,788 करोड़ रुपये के सभी ऋण चुका दिए हैं। साथ ही, 100 करोड़ रुपये की सरकारी गारंटी भी राज्य सरकार को लौटा दी गई है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और दूरदर्शी नीति को दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इसे एक सकारात्मक संकेत बताया और कहा कि नव रायपुर अब स्वावलंबी विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।

नव रायपुर में पहले जमीन अधिग्रहण, सड़क निर्माण, सरकारी भवनों और हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों की स्थापना के लिए भारी ऋण लिया गया था। इससे विकास प्राधिकरण की नकदी प्रवाह (कैश फ्लो) पर दबाव पड़ा था। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने राजस्व बढ़ाने और व्यय नियंत्रण की रणनीति अपनाई, जिससे कर्ज चुकाना संभव हुआ।

सरकार की नीतिगत पहलों में मेडी-सिटी, फार्मा पार्क, पोलिमेटेक की सेमीकंडक्टर यूनिट, और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं, जिन्होंने निजी निवेश को बढ़ावा दिया। इसके साथ ही, तीसरे अनुपूरक बजट 2024-25 में 1,043 करोड़ रुपये का प्रावधान NRDA को किया गया।

अब जब विकास प्राधिकरण पूरी तरह से कर्ज़ मुक्त हो गया है, इसकी सभी संपत्तियाँ बंधक-मुक्त (unencumbered) हो गई हैं। इससे तेजी से परियोजनाओं का क्रियान्वयन, बेहतर सार्वजनिक सेवाएँ, और नवीन पहलों को बल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने नव रायपुर को मेडिकल टूरिज्म और औद्योगिक विकास का केंद्र बनाने की बात दोहराई है।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने भी कहा कि नव रायपुर अब छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का नया इंजन बनने जा रहा है। यहां पहले से ही RBI, NABARD, NTPC, बालको कैंसर अस्पताल, और श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल जैसे प्रतिष्ठान स्थापित हैं।

आगामी परियोजनाओं में 100 एकड़ में एजू-सिटी, 100 एकड़ में मेडी-सिटी, और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए 40 करोड़ रुपये शामिल हैं। इसके अलावा विकसित भारत आइकॉनिक डेस्टिनेशन प्रोजेक्ट, ई-बस सेवा, विज्ञान नगर, और पुस्तकालय जैसी परियोजनाओं को भी बजट में स्थान मिला है।

नव रायपुर न सिर्फ छत्तीसगढ़ की पहचान बनेगा, बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श स्मार्ट सिटी मॉडल के रूप में उभरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *