रायपुर, 29 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ को विकसित भारत 2047 के सपने में अग्रणी राज्य बनाने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CAs) की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन बैंक ऑडिट एंड एआई’ में यह बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीए छत्तीसगढ़ का विशेष लोगो भी लॉन्च किया।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बदल रहा अकाउंटिंग का परिदृश्य
मुख्यमंत्री श्री साय ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भविष्य का सबसे बड़ा औजार बताते हुए कहा कि यह तकनीक न केवल चार्टर्ड अकाउंटेंसी क्षेत्र को सशक्त करेगी, बल्कि उसकी गुणवत्ता और कार्यगति में भी क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि बौद्धिक वर्ग हमेशा नई तकनीकों को अपनाता है और AI इस दिशा में एक गेम-चेंजर साबित होगा।

ICAI: 1949 से अब तक एक मजबूत संगठन
मुख्यमंत्री ने ICAI की ऐतिहासिक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1949 में 1600 सदस्यों से शुरू हुआ यह संस्थान आज चार लाख से अधिक सदस्यों का सशक्त संगठन बन चुका है, जो भारत की आर्थिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहा है।
नई औद्योगिक नीति से निवेश और रोजगार को बढ़ावा
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति ने निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर उपलब्ध कराए हैं। राज्य को अब तक 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में लिथियम जैसे दुर्लभ खनिजों की उपलब्धता और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की स्थापना से अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा। इसके साथ ही, लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन नागरिकों के आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक हो रहा है।
विकसित भारत 2047 में छत्तीसगढ़ की महती भूमिका
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ विज़न डॉक्यूमेंट 2047 का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य के 3000 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इस मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
ICAI अध्यक्ष का संबोधन
ICAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चरणजोत सिंह नंदा ने संस्था की विकास यात्रा, CAs की चुनौतियों और दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मिलकर प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
सम्मेलन में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी सीए श्री अमित चिमनानी, सीए श्री पंकज शाह, सीए श्री अभय छाजेड़, सीए श्री विकास गोलछा और रायपुर, भिलाई, बिलासपुर व रायगढ़ ब्रांच के ICAI सदस्य उपस्थित रहे।
