रायपुर जिला पंचायत चुनाव की तारीख फिर बदली, कांग्रेस ने किया विरोध

रायपुर: रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख एक बार फिर बदल दी गई है। पहले यह चुनाव 12 मार्च को होना था, लेकिन प्रशासन ने इसे स्थगित कर अब 20 मार्च को मतदान कराने का आदेश जारी किया है। हालांकि, तारीख बदलने के कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है, जिससे राजनीतिक विवाद तेज हो गया है।

कांग्रेस ने किया विरोध, पीसीसी चीफ ने दी चेतावनी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने चुनाव की तारीख बढ़ाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा,
“अगर फिर से चुनाव टाले गए तो कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। यह सरकार चुनाव कराने से डर रही है।”

दीपक बैज ने कहा कि पहले कांकेर में जनपद चुनाव, फिर सुकमा और रायपुर में जिला पंचायत चुनाव टाले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन के दम पर चुनाव की तारीख बढ़ाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है।

बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को बताया बेबुनियाद

राज्य सरकार में प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस के आरोपों को पूरी तरह गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि,
“स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए ही चुनाव कराए जा रहे हैं। अधिकांश जिला पंचायतों में बीजेपी समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जा रहे हैं, इसलिए कांग्रेस बेवजह आरोप लगा रही है।”

केदार कश्यप ने कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि,
“जो खुद को बेचने को तैयार हैं, वही लोग खरीद-फरोख्त की बातें कर रहे हैं।

राजनीतिक घमासान जारी

चुनाव की तारीख बढ़ने से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस इसे लोकतंत्र पर हमला बता रही है, वहीं बीजेपी इसे नियमों के तहत लिया गया फैसला कह रही है। अब देखना होगा कि 20 मार्च को चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो पाते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *