रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने कई लोगों को रौंदा, CCTV फुटेज आया सामने

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप बिजली के खंभे से जा टकराई।

CCTV फुटेज आया सामने

इस पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पिकअप चालक ने नियंत्रण खो दिया और कई लोगों को टक्कर मारते हुए खंभे से टकरा गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

घायलों का इलाज जारी, ड्राइवर पर FIR दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार, सभी घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ। ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी

  • दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र में एक कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।
  • रायगढ़ में गुरुवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने दो लोगों को कुचल दिया।
  • धमतरी में डेढ़ माह के एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
  • भिलाई में हुए हादसे में एक स्कूटी सवार ने अपनी जान गंवा दी।