वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी और ट्रंप की अहम मुलाकात, एलन मस्क और तुलसी गबार्ड से भी मिले

वाशिंगटन डीसी: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे, जहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड से भी मुलाकात की और बाद में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से भी भेंट करेंगे।

ट्रंप-मोदी वार्ता: व्यापार और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका के व्यापारिक टैरिफ, गाजा शांति योजना और अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई जैसे मुद्दे चर्चा में हैं। माना जा रहा है कि इन विषयों पर दोनों नेताओं के बीच गंभीर चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिलने वाले चौथे वैश्विक नेता बने। इससे पहले ट्रंप ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से मुलाकात की थी।

एलन मस्क से मुलाकात

पीएम मोदी की टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क से भी व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी। इससे पहले 2015 में मोदी ने सैन जोस में टेस्ला प्लांट का दौरा किया था, जहां एलन मस्क ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से टेस्ला की सुविधाओं का दौरा कराया था। इस बार की मुलाकात में भी दोनों के बीच तकनीक, इलेक्ट्रिक वाहन और अंतरिक्ष क्षेत्र में संभावित सहयोग पर चर्चा हो सकती है।

भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी से भी मिलेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति उद्यमी विवेक रामास्वामी से भी मुलाकात करेंगे। रामास्वामी अमेरिका में बायोटेक और निवेश क्षेत्र में बड़ा नाम हैं।

ट्रंप जल्द करेंगे नए टैरिफ की घोषणा

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस दौरे के दौरान संकेत दिया कि वह जल्द ही नए पारस्परिक शुल्क (reciprocal tariffs) की घोषणा करेंगे। हालांकि, उन्होंने इन टैरिफों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी कि यह किन देशों को प्रभावित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *