रायपुर: छत्तीसगढ़ में 41,000 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे सुविधाओं के विस्तार का कार्य तेजी से जारी है। इसमें रेलवे ट्रैक का विस्तार, दोहरीकरण, रेलवे फ्लाईओवर और ब्रिज निर्माण जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। केंद्र सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में छत्तीसगढ़ के रेलवे विकास के लिए 6,925 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे राज्य में रेल परियोजनाओं के कार्यों में और तेजी आएगी।
केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेलवे का 100% इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा हो चुका है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और ईंधन की बचत होगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को छत्तीसगढ़ की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य को अभूतपूर्व रेल परियोजनाओं की सौगात मिली है, जो राज्य के औद्योगिक, आर्थिक और खनिज विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय के चलते छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क विस्तार की ऐतिहासिक पहल हो रही है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने के साथ-साथ माल ढुलाई और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
रेलवे नेटवर्क विस्तार से होगा राज्य का विकास
रेलवे नेटवर्क विस्तार से न केवल यात्री परिवहन को मजबूती मिलेगी, बल्कि खनिज संपदा और औद्योगिक उत्पादों के निर्यात में भी तेजी आएगी। छत्तीसगढ़ में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार से नए व्यापारिक अवसर पैदा होंगे और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
इस परियोजना के तहत राज्य में नई रेलवे लाइनों का निर्माण, मौजूदा रेल ट्रैकों का दोहरीकरण, रेलवे फ्लाईओवर और ब्रिज निर्माण जैसी योजनाओं पर काम किया जा रहा है। इन विकास कार्यों से छत्तीसगढ़ को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर रेल संपर्क मिलेगा, जिससे आर्थिक वृद्धि को मजबूती मिलेगी।
