छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब में सैंड आर्ट ने बिखेरी छटा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज में आयोजित जनादेश परब कार्यक्रम में सैंड आर्टिस्ट और पद्मश्री सम्मानित श्री सुदर्शन पटनायक ने अपनी अनूठी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की प्रगति और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

श्री पटनायक ने रेत की कृति के माध्यम से राज्य की उपलब्धियों को बड़े कलात्मक ढंग से उकेरा, जिसने हजारों लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, अन्य मंत्रीगण और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सैंड आर्ट में दिखी विकास और योजनाओं की झलक

श्री पटनायक ने अपनी कृति में छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न उपलब्धियों और योजनाओं को सम्मिलित किया। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बहाली, कृषक उन्नति योजना, एक पेड़ मां के नाम, न्यौता भोज, महतारी वंदन योजना, तेंदूपत्ता संग्राहकों की पारिश्रमिक वृद्धि, राजिम कुंभ, राम लला दर्शन योजना, नई औद्योगिक नीति और “संवर रहा छत्तीसगढ़, सुशासन का एक साल” जैसे अभियान शामिल हैं।

कला ने बयां की छत्तीसगढ़ की प्रगति

मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं में उल्लेखनीय प्रगति की है। श्री पटनायक की रेत की कृति ने जनता को सरकार की नीतियों और विकास कार्यों की गहराई से समझ प्रदान की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सैंड आर्ट की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

सुशासन की छवि को सुदर्शन पटनायक ने किया साकार

श्री पटनायक की यह कला जनता को राज्य के विकास और सुशासन का अहसास कराने में पूरी तरह सफल रही। इस कार्यक्रम ने न केवल सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया, बल्कि राज्य के विकास के प्रति जनता का विश्वास भी मजबूत किया।