ईडी के समन पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उठाए सवाल, बोले- मेघाचंद्र सिंह के खिलाफ राजनीतिक बदले की कार्रवाई

मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मेघाचंद्र सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जारी किए गए समन को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ईडी की कार्रवाई को “राजनीतिक बदले” का नाम देते हुए कहा कि सिंह को उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण निशाना बनाया जा रहा है।

जयराम रमेश ने कहा कि यह समन मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष को चुप कराने का प्रयास है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के खिलाफ मुखर रहे हैं। ईडी ने सिंह को 3 अक्टूबर को जारी समन में उन्हें सोमवार को नई दिल्ली कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था।

हालांकि, मेघाचंद्र सिंह ने सोमवार को ईडी के सामने पेश नहीं हो सके और दावा किया कि उन्हें समन उसी दिन मिला था, जिस कारण वह समय पर उपस्थित नहीं हो पाए। सिंह ने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि ईडी ने मुझे क्यों बुलाया है। मैं एक विधायक हूं, मंत्री नहीं।”

इस मामले पर मणिपुर कांग्रेस के प्रवक्ता एन बुपेंद्र मेइतेई ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से मेघाचंद्र सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस कानूनी रूप से इस लड़ाई को अदालत में लड़ेगी।

गौरतलब है कि के मेघाचंद्र सिंह भाजपा और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के प्रबल आलोचक माने जाते हैं।

You cannot copy content of this page