जिले के 11 राजकीय विद्यालयों में अंशकालिक योग एवं खेल शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी है। आवेदन जिला नियोजन कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या पंजीकृत डाक से जमा किये जा सकते हैं। संयुक्त परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार एवं समग्र शिक्षा रायपुर राज्य परियोजना प्राधिकरण की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट के आधार पर प्रधानमंत्री श्री योजना द्वारा वर्ष 2023-2024 की अवधि के लिए चयनित 11 विद्यालयों में नियुक्तियां की जाएंगी। केवल शिक्षक और प्रशिक्षक जिनके पास शारीरिक शिक्षा में कम से कम स्नातक की डिग्री या शारीरिक शिक्षा और योग में संबंधित डिग्री या समकक्ष योग शिक्षक योग्यता है, वे शारीरिक शिक्षा शिक्षक और प्रशिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र समग्र शिक्षा दुर्ग जिला परियोजना कार्यालय में 3 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जमा किये जायेंगे। शाम 5:30 बजे तक अधिक जानकारी हमारी वेबसाइट पर पाई जा सकती है।