बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। बेमेतरा जिले के देवरबीजा में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश एवं हिंदी स्कूल में मुख्यमंत्री सरस्वती सायकिल योजना (नि:शुल्क) के तहत नौवीं कक्षा की पात्र 50 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य,शिक्षक,शिक्षिका और कर्मचारी उपस्थित थे।
स्कूल पैदल आने वाली छात्राओं ने बताया कि अब स्कूल आने-जाने में काफ़ी सुविधा होगी। इसके साथ ही समय की भी बचत होगी। बारिश में भी इससे आने जाने में काफ़ी राहत मिलेगी।

बता दें छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की लड़कियों के लिए इस योजना की शुरुआत की। जिसका नाम छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना रखा गया है। योजना के अंतर्गत राज्य की वह लड़कियाँ जो अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा गरीबी रेखा से नीचे की लड़कियाँ जिन्होंने नवमी कक्षा में दाखिला लिया है। उनके लिए राज्य सरकार साइकिल देती है। वह भी एकदम निरूशुल्क। योजना का एकमात्र मुख्य उद्देश्य राज्य में लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना है। ताकि कम से कम लड़कियाँ का माध्यमिक स्तर का स्कूल छोड़ना कम हो जाए। यही एकमात्र मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ सरकार का है।
छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी स्कूलों में पड़ने वाली छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी यह एक बहुत ही कल्याणकारी योजना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा राज्य की लगभग 13000 बालिकाओ के लिए मुफ्त साईकिल प्रदान की जाएगी।
