छत्तीसगढ़ पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट का हाल-बेहाल, दो माह से अधिक समय बीता पर एसपी पद पर दो जिले में डॉ पल्लव ही काबिज

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में पदस्थापना के दौरान यूट्यूब में सुर्खियां बटरोने वाले आईपीएस डॉ अभिषेक पल्लव वर्तमान में दो जिले के एसपी पद पर पदस्थ है। इसकी पुष्टि छत्तीसगढ़ पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट कर रही है। वेबसाइट के अनुसार दुर्ग और कबीरधाम दोनों जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव है।

इसके साथ ही दुर्ग व कबीरधाम जिले की पुलिस वेबसाइट में भी यही जानकारी सामने आ रही है। जिसमे बकायदा तस्वीर भी चस्पा है। दोनों जिले की पुलिस वेबसाइट में एसपी अभिषेक ही है। बता दें डॉ पल्लव का तबादला हुए दो महीने बीत गए। लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस और दुर्ग जिला पुलिस की वेबसाइट में आज भी दुर्ग और कबीरधाम जिले के एसपी डॉ पल्लव ही है।

वर्तमान में भले ही सरकार दुर्ग जिले की जिम्मेदारी एसपी शलभ कुमार सिन्हा को सौप दी हो। लेकिन छत्तीसगढ की पुलिस की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in
www.durgpolice.cg.gov.in
www.kabirdhampolice.nic.in
में आज भी सोशल मीडिया में सुर्खियां बनने वाले एसपी पल्लव ही पदस्थ है। राज्य पुलिस की वेबसाइट समय पर अपडेट न होना भी पुलिसिया कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े करते है।