बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। यूपीएससी की कोचिंग कर रहे अंबिकापुर के छात्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और युवती के प्रेमी समेत तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। लेकिन, पुलिस के पास अभी भी छात्र के पिता के सवालों का जवाब नहीं है। पुलिस लाश घटनास्थल गुंबर पेट्रोल पंप के पास कैसे पहुंची की पड़ताल कर रही है।
जांच से असंतुष्ट साहू समाज ने दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही रसूखदार लड़की के परिवार वालों को बचाने का आरोप लगाया है। हत्याकांड में आरोपी युवकों के पकड़े जाने के बाद सोशल मीडिया में पुलिस पर छोटे लोगों को फंसाकर बड़े लोगों को बचाने के आरोप जैसे मेसेज भी वायरल हो रहे हैं।
बीते मंगलवार को बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर छात्र की लाश मिलने के बाद पुलिस ने अब तीन युवकों को गिरफ्तार कर इस केस को रफादफा कर दिया है। एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने दावा कि है त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते छात्र यश साहू की हत्या की गई थी। लेकिन, पुलिस की कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है। क्योंकि, पुलिस ने एक कार जब्त किया है। उसी कार से हमलावरों ने यश के मोबाइल को रेलवे स्टेशन के पास फेंका था।
पुलिस के पास मृतक यश के पिता के कई ऐसे सवाल हैं, जिसका जवाब नहीं है। यहां तक छात्र की बेदर्दी से पिटाई के बाद उसे ऑटो में बैठाने का दावा किया जा रहा है।मगर यश की लाश गुंबर पेट्रोल पंप के पास कैसे पहुंची, इस पर पुलिस अभी जांच की बात कह रही है।
पुलिस ने जांच के दौरान मंगला चौक स्थित कोंचिग इंस्टीट्यूट के सीसीटीवी कैमरा सहित शहर के अलग-अलग स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच करने का दावा किया है। इसी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि मृतक छात्र का चकरभाठा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। उसी युवती से चकरभाठा के युवक राहुल नामदेव से भी संबंध था।
राहुल नामदेव हमेशा कोचिंग सेंटर के आसपास अपनी प्रेमिका को देखने जाता था। इसी दौरान उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका युवती यश साहू के साथ भी प्रेम करती है। राहुल ने यश साहू को अपनी प्रेमिका से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी।