ईडी दफ्तर में रायपुर महापौर एजाज ढेबर से पूछताछ जारी, महिलाओं ने दफ्तर के सामने दिया धरना

रायपुर (छत्तीसगढ़)। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दफ्तर में बुलाया गया है। मंगलवार को ईडी के समन पर महापौर प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर स्थित दफ्तर पहुंचे। मार्च के महीने में एजाज ढेबर के घर पर ईडी के अधिकारियों ने छापा भी मारा था। चर्चा है कि कुछ सबूत ईडी के हाथ लगे हैं। इस बारे में महापौर से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पहले भी महापौर कह चुके हैं कि ईडी जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही है।

एक दिन पहले सोमवार को ही महापौर एजाज ढेबर ने अपना जन्मदिन मनाया, इसके बाद अब पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय गए हैं। भीतर एजाज ढेबर से पूछताछ जारी है। ये खबर मिलते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जा पहुंचे। सभी बाहर माैजूद हैं, अंदर अधिकारी महापौर एजाज ढेबर से पूछताछ कर रहे हैं।
महापौर एजाज ढेबर की ईडी दफ्तर पहुंचते ही एक-एक करके बहुत सारी महिलाएं बाहर जमा हो गई। सड़क पर ही यह सभी महिलाएं बैठकर धरना देने लगीं। गेट तोड़कर भीतर जाने का प्रयास भी किया।

मौके पर बड़ी तादाद में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। हंगामा होने की वजह से ईडी दफ्तर के बाहरी कैंपस के गेट को भी बंद करना पड़ा। लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। दफ्तर के बाहर ही पंडाल लगाकर अब कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं । महिलाओं ने भी नारेबाजी की।