दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भगवान श्री सहस्रबाहु महाराज पर बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री द्वारा की गई टिप्पणी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवादित टिप्पणी पर अब दुर्ग कसार समाज ने भी नाराजगी जाहिर की है। समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज दुर्ग कोतवाली पहुंच कर कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में समाज ने इस टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल समाज अध्यक्ष आकाश वर्मा के नेतृत्व में दुर्ग कोतवाली पहुंचा था। शिकायत पत्र में कहा गया है कि हम सभी हैहयवंशीय है। श्री हैहय भगवान, श्री विष्णु प्रभु के अवतार है। हम सभी हैहयवंशीय क्षत्रिय है। हमारे वंश, हमारे प्रभु के ऊपर की गयी गलत बात अशोभनीय है ।हमारे आराध्य देव के प्रति अपमान जनक शब्दों का प्रयोग कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। प्रतिनिधि मंडल में समाज के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ कसार समाज दुर्ग के सदस्य काफी संख्या में शामिल थे।