प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने कहा है कि यहां बहुत से अहंकारी हुए, लेकिन उनके अहंकार को भिलाई वासियों ने धराशायी कर दिया। भिलाई के खुर्सीपार में आयोजित दशहरा उत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस कटाक्ष के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं। भूपेश बघेल ने बात रावण के अहंकार से जोड़कर कही थी। उन्होंने कहा कि जब रावण का अहंकार नहीं रहा तो दुनिया में किसी का भी अहंकार नहीं रह सकता।
दुर्ग (छत्तीसगढ़) । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुर्सीपार युवा मंच के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने ने भिलाईवासियों को विजयदशमी की बधाई देते हुए यह कटाक्ष विरोधियों पर किया। उन्होंने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत के रूप में हम सब विजयदशमी पर्व मनाते हैं। रावण ज्ञानी था। साथ ही बहुत अहंकारी भी था, लेकिन उसका भी अहंकार नहीं रहा। जब प्रतापी रावण का अहंकार नहीं रहा तो इस दुनिया में किसी का भी नहीं रह सकता। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि यहां बहुत अहंकारी लोग हुए है, जिनके अहंकार को धराशाही करने का काम भिलाईवासियों ने किया है। आयोजित दशहरा उत्सव को सीएम के साथ प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया।