छत्तीसगढ़ की पहचान गंजपारा दुर्गोत्सव समिति ने बनाया वृंदावन का प्रेम मंदिर, कल विराजेंगी मां दुर्गा, 5 अक्टूबर को होगा कवि सम्मेलन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शारदीय नवरात्र पर्व में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करने वाली गंजपारा दुर्गोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के लिए वृंदावन के प्रेम मंदिर को बनवाया गया है। पुरानी गंजमंडी में बनाए गए इस विशाल पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा कल 29 सितंबर को स्थापित की जाएगी। समिति द्वारा नवरात्रि पर्व पर कवि सम्मेलन का आयोजन 5 अक्टूबर को आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। कवि सम्मेलन में शामिल होने दिनेश रघुवंशी ओज (फरीदाबाद), सबीना अदीब गीत गजल (लखनऊ), कविता तिवारी वीर रस (दिल्ली), अखिलेश द्विवेदी हास्य व्यंग सुंदर मालेगांवी हास्य व्यंग (मालेगांव), रामभदाचावर वीररस (इटावा) को आमंत्रित किया गया है। 3 अक्टूबर को आयोजित छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम में रंग सरोवर (गरियाबंद) द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।