नई दिल्ली। कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र में एसबीआई की भौंती शाखा के स्ट्रांग रूम में गुरुवार रात आठ फीट लंबी सुरंग खोदकर घुसे चोरों ने बैंक का गोल्ड वॉल्ट तोड़कर उसमें रखे 94 लाख के जेवरात पार कर दिए। गुरुवार सुबह जब बैंक के कर्मचारी पहुंचे, तो सुरंग देख दंग रह गए।
बैंक मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने स्ट्रांग रूम के लॉकर से फिंगरप्रिंट एकत्र किए। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर कैद नहीं हुए हैं। खोजी कुत्ते की मदद से बदमाशों की तलाश जारी है।
बैंक मैनेजर नीरज राय ने बताया कि बगल के खाली प्लॉट में उगी झाड़ियों के बीच तीन मीटर गहरी और आठ फीट लंबी सुरंग खोद चोर सीधे बैंक के स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए। गोल्ड वॉल्ट तोड़कर उसमें रखे एक किलो 812 ग्राम के जेवर पार कर दिए, जिनकी कीमत लगभग 94 लाख के करीब है।
बैंक के सीधे स्ट्रांग रूम में पहुंचने के कारण शातिरों को स्ट्रांग रूम का मुख्य दरवाजा नहीं छूना पड़ा। इस कारण बैंक का अलार्म बजा ही नहीं। बैंक मैनेजर ने बताया कि चोरी गए गहने 29 ग्राहकों के हैं। उन ग्राहकों ने बैंक में सोना गिरवी रखकर लोन लिया था। दस्तावेजों का भी मिलान किया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बैंक जाकर जांच पड़ताल की। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि जिस तरह से बैंक के स्ट्रांग रूम में चोरी हुई है इससे साफ है कि शातिर पेशेवर अपराधी हैं, जिन्होंने पूरी प्लानिंग के बाद वारदात को अंजाम दिया है। कोई ऐसा व्यक्ति गैंग में शामिल है, जिसे बैंक के अंदर की पूरी जानकारी है। कई दिनों तक रेकी की गई होगी। बेवजह बैंक के अंदर कई बार आने वालों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है। घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए गए हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ब्रांच के मैनेजर नीरज राय ने बताया कि वर्ष 1969 में भौंती में शाखा खोली गई थी। बैंक में 11 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इसमें से चार कैमरे स्ट्रांग रूम में लगे हैं। स्ट्रांग रूम में दाखिल होते ही शातिरों ने पहले सीसीटीवी कैमरों के मुंह मोड़ दिए, इस कारण शातिर कैमरे में कैद नहीं हुए। पुलिस को शक है कि शातिरों की संख्या 10 होगी।