सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने सप्लीमैंटरी चालान पेश किया

मानसा (पंजाब)। पंजाब की मानसा पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए सप्लीमैंटरी चालान पेश किया है जिसमें दीपक मुंडी राजिंदर जोकर कपिल पंडित बिट्टू मनप्रीत तूफान मनी रईया और जगतार सिंह मूसा का नाम शामिल है। पुलिस ने इन 7 के खिलाफ चालान पेश किया है। बता दें कि मूसेवाला हत्याकांड में अब तक 31 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया जा चुका है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी दीपक टीनू के पुलिस हिरासत से फरार होने के मामले में मानसा पुलिस द्वारा बर्खास्त सीआईए स्टाफ के प्रभारी प्रीतपाल सिंह सहित 11 लोगों के खिलाफ भी मानसा अदालत में चालान पेश किया गया है।

गौरतलब है कि दीपक टीनू के फरार होने के मामले में मानसा कोर्ट ने 10 लोगों की जमानत रद्द कर दी है। गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मानसा पुलिस काफी गंभीर नजर आ रही है। हाल ही में विदेश से लौटे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी मानसा पुलिस ने तलब किया था और इससे पहले संगीत जगत के कई कलाकारों को भी पूछताछ के लिए मानसा थाने बुलाया गया था।