रायपुर (छत्तीसगढ़)। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘पठान’ इन दिनों विवादों में हैं। इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि , “भगवा रंग जो है वह यज्ञ की अग्नि की ज्वाला का रंग है। वह पवित्र है। वह त्याग और बलिदान का रंग है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल वाले जो भगवा पहनकर घूम रहे हैं उन्होंने कौन सा त्याग किया है। रंग किसी का होता है क्या। ये लोग केवल इसके नाम पर समाज में घृणा फैला रहे हैं।’
विश्व हिंदू परिषद ने बेशर्म रंग गाने के सीन और दीपिका पादुकोण के पहने भगवा बिकिनी पर आपत्ति जताई है। संगठन ने गाने को सही करने की मांग की है। वीएचपी ने गाने से कुछ सीन को हटाने की डिमांड भी की है। वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, ‘भगवा को बेशर्म बताते हुए बेहूदा और आपत्तिजनक किस्म की एक्टीविटी करना, एंटी हिंदू मानसिकता की हद है।’