दुर्ग (छत्तीसगढ़)। केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। यहां उन्होंने केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल भी मौजूद रहे।
कुलस्ते ने केंद्र सरकार की मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जलजीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन जैसी प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा इस संबंध में अपने सुझाव दिये। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न हितग्राहियों से चर्चा भी की और उन्हें मिले लाभ के संबंध में जानकारी भी ली। इस दौरान कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।